
लखनऊ। आगामी 17 सितम्बर 2025 को पीएम मोदी का जन्मदिन है। लेकिन उससे पहले 16 सितंबर से पेट्रोल 1.54 रुपए और डीजल 4.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।
इस बार पीएम मोदी का जन्मदिन कुछ खास तरीके से मनाया जाने वाला है। पीएम मोदी इस बार 75 साल के पूरे हो जाएंगे।
यूपी में आगामी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर से और राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा।
इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की जाएगी।
तो वहीं बीजेपी के विधायक और संसाद अपने-अपने क्षेत्रों में जिला स्तरीय चिकित्सालयों में रक्तदान शिविर भी आयोजित करेंगे।



