
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि पूर्वी यूपी में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है। वहीं पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है। आज भी चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में भी बारिश जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पश्चिमी यूपी में मानसूनी गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इसके बाद पूर्वी यूपी में भी इसके बढ़ने के आसार हैं। जिससे आने वाले दिनों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में बारिश का जोर देखने को मिलेगा। यहां कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया है। यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़ और मथुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
घगर्जन-वज्रपात का अलर्ट
बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, संभल, सहारनपुर, शामली, एटा, बदायूं और बरेली।
पूर्वी यूपी में कब होगी बारिश?
आईएमडी के अनुसार यूपी में 29 जून से पूर्वी हिस्से में भी मानसूनी गतिविधियां तेज होने का अनुमान है। जिसके प्रभाव से कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है। जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो सकती है।