
लखनऊ। हाईकोर्ट ने यूपी के 5000 स्कूलों के मर्जर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जनपद सीतापुर में फिलहाल यथास्थिति बनी रहेगी, अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम छात्रों वाले परिषदीय स्कूलों के विलय के आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगले आदेश तक सीतापुर जनपद में मौजूदा स्थिति को बरकरार रखने को आदेश दिया।
सीतापुर में भी 210 विद्यालयों में सिर्फ 14 विद्यालयों पर यथास्थिति बनाये रखेंगे का निर्देश हाईकोर्ट ने दिया है। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां यूपी सरकार स्कूल मर्जर करने में जुटी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष पार्टियों ने मुद्दा बनाकर सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। स्कूल मर्जर पर योगी सरकार की ओर से बयान नहीं आया है।
लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर कांग्रेस पार्टी के संगठन NSUI के नेता कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक जोक भी हुई।