
गुजरात/अहमदाबाद। अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। जहां एयर इंडिया का विमान लंदन जाते समय क्रैश हो गया। यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इनमें से एक को छोड़कर लगभग 300 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए है उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल एयर इंडिया विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों बाद मेघाणीनगर इलाके में एक रिहायशी कॉलोनी के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पिछला हिस्सा टकराने की वजह से यह हादसा हुआ है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटनास्थल पर NDRF, BSF और सेना की टीम ने जिम्मा संभाला। विमान क्रैश वाली जगह पर गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। और शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एयर इंडिया विमान हादसे की साइट का दौरा कर अधिकारियों से जानकारी ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Ahmedabad Plane Crash के एकलौते सर्वाइवर रमेश विश्वास कुमार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हादसे के बारे में भी ली जानकारी।
एयर इंडिया ने फ्लाइट AI171 में सवार यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की सहायता करने और उनकी ज़रूरतों का ख्याल रखने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर मित्र और रिश्तेदार सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र अहमदाबाद में परिवार के सदस्यों की यात्रा को सुविधाजनक बना रहे हैं। भारत के भीतर से कॉल करने वालों के लिए समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर: 1800 5691 444; और भारत के बाहर से कॉल करने वालों के लिए: +91 8062779200 एयर इंडिया के X हैंडल (x.com/airindia) और airindia.com पर नियमित अपडेट जारी रहेंगे जैसे ही आगे की जानकारी हाथ में आएगी।