लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में नव वर्ष के उपलक्ष्य में दर्शकों को 05 नयी बैट्री वाहनों का तोहफा दिया गया। प्राणि उद्यान में आज दर्शकों हेतु 05 नयी बैट्री वाहनों का उद्घाटन प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री सुनील चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान निदेशिका श्रीमती अदिति शर्मा, उप निदेशक डा० उत्कर्ष शुक्ला, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री दिनेश बडोला के साथ प्राणि उद्यान के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने कहा कि यह बैट्री वाहन प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आने वाले वृद्ध दर्शकों, बच्चों एवं चलने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे एवं 05 नये बैट्री वाहनों के लिए प्राणि उद्यान की निदेशिका की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दीं।