नोएडा की YesMadam कंपनी ने सर्वे करा टेंशन में रहने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाला! असली सच तो कुछ और निकला
YesMadam News: नोएडा आधारित होम सैलून सर्विस कंपनी YesMadam इन दिनों भारी आलोचना का सामना कर रही है. खबरों के मुताबिक, कंपनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इस मामले में अब कंपनी ने लेटेस्ट बयान जारी कर ये कहा है.
YesMadam News: नोएडा आधारित होम सैलून सर्विस कंपनी YesMadam इन दिनों भारी आलोचना का सामना कर रही है. खबरों के मुताबिक, कंपनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. आरोप है कि कंपनी ने एक मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया और उसके बाद उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जिन्होंने खुद को तनावग्रस्त बताया था. भारी आलोचना के बीच कंपनी ने अब इस मामले में अपना एक लेटेस्ट बयान जारी किया किया है. YesMadam के आधिकारिक बयान में दावा किया गया है कि कंपनी से किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला गया है.
YesMadam ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम हाल की सोशल मीडिया पोस्टों (जिनमें कहा गया कि तनावग्रस्त होने के कारण कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया) जिनके कारण हुई किसी भी परेशानी के लिए माफी मांगते हैं. हम ऐसा अमानवीय कदम कभी नहीं उठाएंगे. हमारी टीम परिवार की तरह है और उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून हमारी सभी सफलताओं की नींव है.”