
लखनऊ, 26 नवंबर।* राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए नोडल SRG, जिला समन्वयक प्रशिक्षण और डायट मेंटर्स को बुधवार को संविधान के प्रति प्रतिबद्धता और उसकी अक्षुण्णता की शपथ दिलाई गई। संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित SCERT के गंगा सभागार में SCERT के संयुक्त निदेशक (SSA) डॉ. पवन सचान ने प्रशिक्षणार्थियों को संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डॉ. सचान ने प्रतिभागियों को बच्चों में संवैधानिक जागरूकता और अनुशासन बढ़ाने के व्यावहारिक तरीकों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक और मेंटर्स का योगदान न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि समाज में संविधान की आत्मा को जीवित रखने में भी अहम है।
कार्यक्रम में SCERT की संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती विभा मिश्रा, उप शिक्षा निदेशक श्रीमती दीपा तिवारी और प्रशासनिक अधिकारी अमित सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा शुक्ला ने किया।



