
लखनऊ। बाहुबली धनंजय सिंह को गैंगस्टर केस में बरी कर दिया गया है। दरअसल 15 साल पहले बेलाव घाट पर
डबल मर्डर केस हुआ था, जिसमें पूर्व सांसद सहित 4 लोग आरोपी थे। CBCID ने तत्कालीन बीएसपी सांसद धनंजय सिंह, उनके करीबी आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह और सुनीत सिंह को आरोपी बनाकर चार्जशीट दाखिल किया था। बाद में पुलिस ने इसी केस में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
इस मामले में कोर्ट में गवाह मुकर गए थे। इस केस में वादी मृतक के पिता, भाई और पत्नी समेत 28 गवाह कोर्ट के पेश हुए थे, लेकिन अधिकांश गवाह मुकर गए थे। कोर्ट ने साक्ष्यों और गवाहों के आभाव में 3 जुलाई 2025 को पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपियों को निर्दोष बरी कर दिया था।



