
लखनऊ। मुख्य सचिव श्री एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 19वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय और साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और जन जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक ग्राहकों में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बैंकों, कार्यान्वयन एजेंसियों और संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। वित्तीय अपराधों से संबंधित शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने सुझाव दिया कि सेबी द्वारा निवेशकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए आरबीआई की तर्ज पर जागरूकता संदेश (एसएमएस) भेजे जाएं।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री दीपक कुमार, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक, विशेष सचिव वित्त श्री समीर सहित बैंक और शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।



