बड़ी खबरलखनऊ लाइव
Trending

UP STF ने 3 कुख्यात अपराधी को दबोचा

कई जनपदों में दिया था बड़ी घटना को अंजाम

User Rating: Be the first one !

लखनऊ। यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता मिली है। जनपद लखनऊ में भाड़े पर हत्या करने वाले हत्यारा गैंग के रूप में पंजीकृत डी-34 शुभम रावत उर्फ मोनू गैंग के 3 कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अभियुक्त अजय यादव उर्फ प्रिंस, कृष्ण रावत, रामकेश लोधी के पास से 2,पिस्टल मय मैगजीन 7.65 टास्क फास,1 तमंचा 315 बोर, 8 अदद कारतूस 7.65 mm बरामद किया है।
एसटीएफ ने अभियुक्तों को अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते समय सफेदाबाद क्रांसिंग के आगे प्राथमिक विद्यालय धमसारी के पास कोतवाली नगर जनपद-बाराबंकी से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कृष्णा रावत व रामकेश लोधी जनपद लखनऊ के कुख्यात व पंजीकृत हत्यारा गैंग डी 34/24 शुभम रावत उर्फ मोनू गैंग के सदस्य है व जनपद लखनऊ के घोषित जिला बदर अपराधी है। जिनके विरुद्ध लखनऊ में निम्न अभियोग पूर्व से पंजीकृत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button