बड़ी खबरराजनीतिलखनऊ लाइव
Trending

मोहित तिवारी ने विधायक अजय सिंह पर उत्पीड़न का आरोप

पीड़ित परिवार ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

User Rating: Be the first one !

लखनऊ। 298 करनैलगंज विधानसभा के ग्राम बरदहा निवासी मोहित तिवारी ने वर्तमान भाजपा विधायक अजय सिंह पर परिवार के साथ उत्पीड़न और फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित मोहित तिवारी का कहना है कि विधायक और उनके समर्थक लगातार उनके परिवार को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उनके बैनामे के जमीन पर निर्मित घर में रहने से रोका जा रहा है, पेट्रोल पंप बंद कराने का प्रयास किया गया और बड़े भाई राहुल तिवारी तथा भाभी साधना तिवारी के निवास प्रमाण पत्र तक निरस्त करा दिए गए।
पीड़ित मोहित तिवारी ने बताया कि विधायक के दबाव में उनके खिलाफ धारा 307 वा अन्य संगीन धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था,  उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और किसी भी समय अनहोनी हो सकती है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गोंडा पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं। मोहित तिवारी ने कहा कि विधायक द्वारा वर्ष 2023 में सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध के बाद से उनपर और  उनके परिवार पर षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमा लिखवा कर  लगातार परेशान किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button