
लखनऊ। थाना हुसैनगंज के नाले में बुधवार की रात 7 साल के मासूम वीर गिरने से हडकंप मच गया। जिसके बाद परिवार के लोग पूरी रात परेशान रहे। मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने रातभर सर्च ऑपरेशन जारी रखा।
लगातार 18 घंटे तक चली खोजबीन के बाद नगर निगम, गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने 1090 चौराहे से पहले नाले में बच्चे को ढूंढ निकाला। बुधवार के दिन खेलते समय वीर नाले में गिर गया था, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
रातभर चले सर्च ऑपरेशन में इमरजेंसी लाइट, जाल और जेसीबी की मदद ली गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः आज सुबह 18 घंटे बाद टीम को सफलता मिली। मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और नगर निगम टीम तैनात है। हादसे के बाद परिवार में दुख का सैलाब और क्षेत्र में शोक की लहर फैली हुई है…..
बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में बारिश से भरे नाले में डूबने की तीसरी घटना है.



