
लखनऊ। आज से यूपी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है।यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों कैंडिडेंट्स परीक्षा देने वाले हैं। यह परीक्षा उत्तरप्रदेश के 48 जिलों में दो-दो पालियों में होंगी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी STF द्वारा की जा रही है। PET परीक्षा उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है।
दरअसल, इस परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, वे आगे की मुख्य परीक्षाओं और इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। यही कारण है कि राज्यभर से युवा इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केंद्रों पर सुबह से ही पहुंचने लगे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दूसरी पाली में 3:00 बजे से 5 बजे तक एग्जाम देंगे छात्र।