
लखनऊ। थाना हुसैनगंज स्थित छितवापुर भुईयन मंदिर के समीप श्रेष्ठ इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए, नाटक प्रस्तुत किए और भाषण दिए। स्कूल में तिरंगा फहराया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर रेखा सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदानों को याद किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षका सीमा सिंह, ममता शुक्ला , ममता शर्मा, प्रतिमा शर्मा ,प्रिया पाल , साक्षी पाल, निहारिका सिंह समेत अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।