
लखनऊ। बुधवार को विधानसभा सत्र चल रहा था। इस बीच विपक्ष नेता समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं, जिन्होंने मुझे विधायक बनाकर भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है… जब सही होगा तो सही बोला जाएगा।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया ने पूजा पाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के संबंध में, उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।