
दिल्ली/लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बने रहने के लिए सिर्फ 25 सीट की जरूरत थी। ये एक सीट का उदाहरण बेंगलुरु सेंटल का है। BJP ने 25 सीटें लोकसभा की 33 हजार मार्जिन से जीतीं। यही सच चुनाव आयोग लगातार छुपा रहा है। इसीलिए डिजिटल वोटर रोल नहीं दे रहा। चुनाव आयोग सीसीटीवी को मिटा देगा कि सच सामने न आ सके। चुनाव आयोग ने हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा नहीं दिया। हमने 6 महीने तक पूरी मतदाता सूची को एक एक करके क्रॉस चेक किया। अगर हमें सॉफ्ट कॉपी मिली होती तो ये कम सेकंड में हो जाता..चुनाव आयोग क्या छुपा रहा था?
उन्होंने कहा कि नए वोटर के नाम पर सिर्फ बेंगलुरु सेंटल में 33 फर्जी नए वोटर जोड़े गए। इनमें से किसी की उम्र 70 और कई की तो 90 साल के ऊपर से है। यही वजह है कि चुनाव आयोग हमें डेटा नहीं दे रहा है।
बेंगलूर सेंट्रल लोकसभा में एक कमरे के घर में 80 और 46 वोटर रजिस्टर हैं। हमने जाकर देखा तो वहां कोई रहता ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि महादेवपुरा विधानसभा बेंगलुरु में हैरान करने वाले खुलासे हुए। करीब एक ही विधानसभा में 100250 वोटों की चोरी का आरोप। जिसमें करीब 12 हजार फर्जी वोट, फर्जी पते पर 40 हजार वोटर, एक पते पर कई वोटर करीब 11 हजार, नए वोटर में फर्जीवाड़ा-करीब 34 हजार है।