सुबह 2.30 बजे औसानेश्वर मंदिर के समीप टूटा तार, 2 की मौत, 29 घायल
सीएम योगी ने लिया संज्ञान

बाराबंकी। सावन माह चल रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दर्दनाक घटना सामने आई है।जहां सोमवार को प्रार्थना करने के लिए भक्त औसनेश्वर महादेव मंदिर आए थे। बिजली का तार टूट गया और शेड पर गिर गया। बिजली के झटके से 19 लोग घायल हो गए। घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदिगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दो लोग गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस दौरान CMO अवधेश प्रसाद ने बताया, “घटना सुबह करीब 2-2.30 बजे औसानेश्वर मंदिर में हुई। कुछ लोग बिजली के तारों के संपर्क में आ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कुल 29 लोगों को हैदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। नौ लोगों को त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी सात खतरे से बाहर हैं।
इस मामले में शिव मंदिर में हुई दुखद घटना पर सीएम योगी ने दुःख प्रकट किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए।