लखनऊ। गुरुवार की देर रात दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह ने घर पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह का जीवन सादगी का प्रतिक, चुनौतीपूर्ण समय में RBI के गवर्नर रहे..वित्तीय संकट से देश को बाहर निकाला, उनका जाना राष्ट्र के लिए क्षति है। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व पीएम का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।