मनोरंजन

Year Ender 2024: फीस के मामले में साउथ एक्टर्स अव्वल, बॉलीवुड स्टार रह गए पीछे; जानें कौन रहा सबसे महंगा

Year Ender 2024: इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाया। आइए जानते हैं साल 2024 में किस एक्टर ने कितने रुपये फीस के तौर पर लिए।

साल 2024 समाप्त होने वाला है। फिल्म जगत के लिए यह साल सामान्य रहा। कुछ फिल्मों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ फ्लॉप रही। बॉलीवुड और साउथ दोनों ही उद्योगों ने कई शानदार फिल्में दी, जो दर्शकों को काफी पसंद आईं। बॉक्स ऑफिस पर इस साल कई पुराने रिकॉर्ड टूटे और कई नए रिकॉर्ड बने। पहले ‘स्त्री 2’ ने रिकॉर्ड तोड़े और अब ‘पुष्पा 2’ की आंधी में सब कुछ उड़ रहा है। आइए जानते हैं इस साल किस अभिनेता ने फीस के मामले में रिकॉर्ड कायम किया, किसने कितनी फीस ली।

इस साल साउथ के स्टार्स ने फीस के मामले में बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया और अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम वसूली। इस लिस्ट में दक्षिण भारतीय अभिनेताओं ने शीर्ष पर कब्जा जमाए रखा है।
Which Actor Charged Highest Fee for Which Film Know Full List Allu arjun vijay rajinikanth kartik aaryan

2 of 10

अल्लू अर्जुन
सबसे ज्यादा फीस लेने वालों की सूची में पहला नाम है अल्लू अर्जुन का। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ के लिए 300 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है।
Year Ender 2024: 2024 में इन विवादों ने हिला दिया टीवी जगत, कोई शो से निकाला गया तो किसी पर हुआ मानहानि का केस
Which Actor Charged Highest Fee for Which Film Know Full List Allu arjun vijay rajinikanth kartik aaryan

3 of 10

विजय
दूसरे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार विजय आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
Which Actor Charged Highest Fee for Which Film Know Full List Allu arjun vijay rajinikanth kartik aaryan

4 of 10

कमल हासन
कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाई हो, लेकिन अभिनेता ने इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 150 करोड़ रुपये की फीस ली है।
Which Actor Charged Highest Fee for Which Film Know Full List Allu arjun vijay rajinikanth kartik aaryan

5 of 10

रजनीकांत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म ‘वेट्टैयन’ के लिए 125 करोड़ रुपये की रकम वसूली। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जबकि, इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button