मनोरंजन
Mufasa: शुरू हो गई ‘मुफासा द लायन किंग’ की एडवांस बुकिंग, शाहरुख खान और अबराम की आवाज सुनने का फैंस को इंतजार
'मुफासा द लायन किंग' फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन और अबराम की आवाज सुनने के लिए फैंस बेताब हैं
मुफासा: द लायन किंग’ फिल्म की रिलीज 20 दिसंबर को होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है तो प्रशंसकों के पास जश्न मनाने का कारण है। फिल्म की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के बेटे अबराम ने मुफासा के बेटे को आवाज दी है।
शुरू हो गई एडवांस बुकिंग
साल 2019 में आई फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के पिछले हिस्से पर आधारित है। इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दर्शक अब इस फिल्म की टिकट बुक कर अपनी सीट रख सकते हैं। फिल्म में अबराम के अलावा शाहरुख खान, आर्यन खान ने भी आवाज दी है।
ऐसी है मुफासा की कहानी