क्या ‘INDIA’ में सब कुछ ठीक नहीं? डिंपल के इस बयान से कांग्रेस को लग सकता है झटका
Dimple Yadav News: अदाणी समूह से जुड़े मामले पर कांग्रेस द्वारा लगातार जोर दिए जाने के बीच उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि उनका दल न तो जॉर्ज सोरोस के मुद्दे के साथ है और न अदाणी के मुद्दे के साथ है.
Dimple Yadav News: अदाणी समूह से जुड़े मामले पर कांग्रेस द्वारा लगातार जोर दिए जाने के बीच उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि उनका दल न तो जॉर्ज सोरोस के मुद्दे के साथ है और न अदाणी के मुद्दे के साथ है. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से लोकसभा सदस्य डिंपल ने यह भी कहा कि संसद की कार्यवाही चलनी चाहिए और इसके लिए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को प्रयास करना चाहिए. उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “न हम सोरोस के मुद्दे के साथ हैं, न ही अदाणी जी के मुद्दे के साथ हैं. सदन को चलना चाहिए…हम चाहते हैं कि सदन चले.”
उनका बयान उस वक्त आया है जब कांग्रेस और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कई घटक दल अदाणी मामले को लेकर संसद परिसर में रोजाना विरोध प्रदर्शन कर रहे है. सपा और तृणमूल कांग्रेस ने इन प्रदर्शनों से दूरी बना रखी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि विपक्षी गठबंधन बिखर रहा है, हालांकि सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि गठबंधन एकजुट है.
भाजपा पिछले कुछ दिन से संसद में और संसद के बाहर कांग्रेस और उसके नेताओं पर अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से घनिष्ठ संबंध होने तथा देश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगा रही है.